संता को अपना कुत्ता बेचना था. बंता उसे खरीदने वाला था.
बंता - क्या यह कुत्ता वफादार है?
संता - हां जी, मै इसको तिन बार पहले भी बेच चूका हू, ये इतना वफादार है की हर बार मेरे पास वापिस आ जाता है
संता – मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं ।
लड़की – पर मैं तुमसे बड़ी हूं। पूरे एक साल ….
संता – कोई बात नहीं । मैं एक सालबाद शादी कर लूंगा ……
संता (पुलिस स्टेशन जा कर बोला)- मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। पुलिस- कौन दे रहा है? संता- BSNL वाले। कहते हैं,.. बिल नहीं भरा तो काट देंगे।
एक बार संता कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर गया
और दुकानदार से बोले- एक पेप्सी की बॉटल
खोलो भाई...
दुकानदार ने खोल दी।
पिर कहा, एक 7-अप की बॉटल खोलना।
दुकानदार ने खोल दी।
फिर कहा, एक स्प्राइट की बॉटल भी खोलना।
दुकानदार ने खोल दी।
फिर कहा, एक लिम्का भी खोल दो।
दुकानदार ने वह भी खोल दी।
फिर कहा एक माउंटेन ड्यू भी खोल दो यार।
दुकानदार को गुस्सा आया और बोला...
तू कौन सी पीएगा मेरे बाप...?
संता- यार पीनी तो कोई नहीं है,
मुझे तो ये बॉटल खुलने का आवाज बहुत पसंद है
ठस...ठस..ठस...
All Rights Reserved © 2022
0+ Comments